नॉर्थ ईस्ट इंडिया की कनेक्टिविटी को नया मोड़ देने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी परियोजना को हरी झंडी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) की बैठक में शिलॉन्ग (मेघालय) से सिलचर (असम) तक 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी गई है. इस परियोजना की कुल लागत ₹22,864 करोड़ आंकी गई है और इसे हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल (Hybrid Annuity Mode) पर विकसित किया जाएगा.
यह कॉरिडोर कुल 166.80 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें 144.80 किमी हिस्सा मेघालय में और 22.00 किमी हिस्सा असम में आएगा. यह नेशनल हाईवे नंबर 06 का हिस्सा होगा, जो मावलिंगखुंग (शिलॉन्ग के पास) से शुरू होकर असम के पंचग्राम (सिलचर के पास) तक जाएगा. इस हाई-स्पीड कॉरिडोर से गुवाहाटी से सिलचर जाने वाले यात्रियों को न केवल बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, बल्कि यात्रा में लगने वाला समय भी काफी घटेगा. यह प्रोजेक्ट त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और असम के बराक घाटी क्षेत्र को मुख्य भूमि और गुवाहाटी से बेहतर तरीके से जोड़ेगा, जिससे लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी में भी सुधार होगा.