आज अक्षय तृतीया पर्व है. सनातन धर्म में इस दिन को खास माना जाता है. इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश, निवेश आदि अक्षय यानी शुभ फल प्रदान करते हैं. यह दिन ‘अबूझ मुहूर्त’ होता है, यानी इस दिन कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है. यही वजह है कि यह दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी बेहद खास होता है बाहुबली 2 द कॉन्कलूजन’ साल 2017 में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई. इस फिल्म को 28 अप्रैल 2017 को रिलीज किया गया, यह दिन अक्षय तृतीया का दिन था. यह फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. फिल्म में राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई. इस फिल्म के रिलीज होने के 7 साल बाद आई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ का रिकॉर्ड तोड़ा था. यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
राजकुमार राव स्टारर बायोपिक फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के दिन रिलीज की गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की. यह फिल्म यंग बिलियनेयर श्रीकांत बोला की असल जिंदगी पर आधारित है. जन्म से ही वो देख नहीं सकते थे.उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक नया मुकाम हासिल किया. इसे भी काफी पसंद किया गया. दीपक तिजोरी की फिल्म ‘टिप्सी’ अक्षय तृतीया के दिन रिलीज की गई. यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, जिसने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया और उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी