दिल्ली पुलिस के ‘नो गंस-नो गैंग्स’ मिशन को नई कामयाबी मिली है. द्वारका जिले की बिंदापुर थाना पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वरुण कुमार उर्फ रोहन के तौर पर हुई. बिंदापुर थाना पुलिस ने जघन्य मामले में वरुण की लंबे समय से तलाश कर रही थी.
डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, नो गंस-नो गैंग्स मिशन के तहत वांछित अपराधियों के साथ-साथ अवैध हथियारों की धरपकड़ की जा रही है. इसी मिशन के तहत बिंदापुर थाना पुलिस को जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे. मिशन के तहत, बिंदापुर थाने की एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें हेड कांस्टेबल मोहित, रबिश, कांस्टेबल राजपाल और राहुल शामिल थे.
इस टीम का नेतृत्व बिंदापुर के एसएचओ इंस्पेक्टर दर्शन लाल और एसीपी डबरी कर रहे थे. 5 अप्रैल 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि हथियारों से लैस एक वांछित अपराधी उत्तम नगर स्थित एक स्कूल के पास आने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी. रात करीब 8:20 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को जनकपुरी की ओर से आते देखा