Home ब्रेकिंग थाने में घुसकर कांस्टेबल को मारी गोली, फिर हुआ फरार… वायरल वीडियो...

थाने में घुसकर कांस्टेबल को मारी गोली, फिर हुआ फरार… वायरल वीडियो से खुला हैरान करने वाला राज

23
0

 मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. जैतवारा थाने के बैरक में एक नकाबपोश बदमाश ने हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग को गोली मार दी. इस हमले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोपी की पहचान आदर्श उर्फ अच्छू शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे साइको और आदतन अपराधी बताया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. साथ ही जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं.

वायरल वीडियो ने मचाई हलचल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस घटना को और अधिक चर्चित बना रहा है. यह वीडियो करीब छह महीने पुराना बताया जा रहा है. इसमें आरोपी आदर्श शर्मा खत्री एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बहाता नजर आ रहा है. उसके एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में पेट्रोल पंप का नोजल है. वह कर्मचारियों को धमकाते हुए दिखाई देता है. यह वीडियो उसकी मानसिक स्थिति और साइको प्रवृत्ति को उजागर करता है.

पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरोपी सतना के नई बस्ती क्षेत्र में चार मंदिर के पास महुआ बस्ती के नशेड़ियों के साथ रहता है. वह मेडिकल नशे का आदी है. पहले भी वह वाहन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं में पकड़ा जा चुका है. घरेलू विवादों के चलते वह अपने दादी का घर जला चुका है और घर की निर्माण सामग्री तक बेच चुका है