Home छत्तीसगढ़ चंद मिनटों की मोहताज थी जिंदगी, भगवान बनकर आई दिल्‍ली पुलिस

चंद मिनटों की मोहताज थी जिंदगी, भगवान बनकर आई दिल्‍ली पुलिस

60
0

जब किसी का जीवन सिर्फ कुछ मिनटों पर टिका हो, तब समय ही सबसे बड़ा देवता बन जाता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक मरीज को नया जीवन देने वाले ह्यूमन ऑर्गन को सुरक्षित और समय पर एयरपोर्ट तक पहुंचाने का काम किया है.

यह पूरा मामला एक आपातकालीन मेडिकल ट्रांसफर से जुड़ा है, जिसमें दिल्‍ली के शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक डोनेट की गई आंत को ले जाना था. ह्यूमन ऑर्गन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल भेजा जाना था, जहां एक गंभीर रूप से बीमार मरीज उसका इंतज़ार कर रहा था.

इस कार्य में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने, जिन्होंने अस्पताल से एयरपोर्ट तक कुल 26 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया. आपको बता दें कि ग्रीन कॉरिडोर एक ऐसा रास्ता होता है, जिसमें एम्बुलेंस को बिना किसी रुकावट के तेज़ी से निकाला जाता है. इस पूरे रास्ते में ट्रैफिक को एक व्यवस्थित ढंग से हटाया गया, ताकि एम्बुलेंस को कहीं कोई बाधा न आए