Home ब्रेकिंग उसने मदद के नाम पर बढ़ाया अपना हाथ, फिर खेल गया ऐसा...

उसने मदद के नाम पर बढ़ाया अपना हाथ, फिर खेल गया ऐसा खतरनाक खेल

41
0

उसने मदद के नाम पर अपना हाथ बढ़ाया और ऐसा खतरनाक खेल खेला कि बाबू राम के पैरों तले जमीन खिसक गई. यह मामला शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क पुलिस स्‍टेशन से सामने आया है. पुलिस ने आंखों से काजल चुराने वाले 27 वर्षीय इस युवक को अरेस्‍ट कर लिया है. आरोपी की पहचान फिरोज उर्फ मोनू के तौर पर हुई है.

मानसरोवर पार्क थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी फिरोज गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के लोनी इलाके का रहने वाला है. उसके कब्‍जे से 39 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. ये सभी एटीएम कार्ड आरोपी ने भोलेभाले लोगों को मदद के नाम पर चकमा देकर हासिल किए थे. इन एटीएम कार्ड से आरोपी ने करीब 60,000 रुपये की ठगी की थी. आरोपी अबतक दर्जनों मासूमों को अपना शिकार बना चुका है.

क्‍या है पूरा मामला?
13 अप्रैल 2025 को बाबू राम नाम के एक शख्‍स ने एमएस पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत देकर बताया कि चंद्रलोक कॉलोनी में पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकालते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे धोखा किया. वह व्यक्ति उनके पास आया और कहा कि उनका लेनदेन असफल हो गया है. मदद करने के बहाने उसने बाबू राम का एटीएम कार्ड बदल लिया।. बाद में, उसने उनके खाते से 60,000 रुपये निकाल लिए. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की