एक पुरानी कहावत है… आसमान से गिरा और खजूर में अटका. हरियाणा के झज्जर जिले के बदली इलाके में फायरिंग की घटना में शामिल एक फरार अपराधी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. इस मामले में द्वारका जिला पुलिस ने इस वांछित अपराधी को बड़े नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है. इस वांछित अपराधी के कब्जे से अत्याधुनिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और अपराध में प्रयुक्त एक काली रंग की थार कार बरामद की गई है.
उल्लेखनीय है 17 अप्रैल को हेड कांस्टेबल कुलवंत सिंह को सूचना मिली कि झज्जर के बदली थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में वांछित आरोपी अपने उसी थार कार में घूम रहा है जो अपराध में इस्तेमाल हुई थी. कुछ ही समय में वह द्वारका पहुंचने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी. आरोपी को द्वारका के ककरोला गंदा नाला के पास रोका गया और उसके कब्जे से अत्याधुनिक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
पुलिस ने आरोपी की पहचान 27 वर्षीय हरीश उर्फ मोनू के तौर पर की गई. पूछताछ में पता चला कि वह झज्जर जिले के बादली गांव का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि हरीश उर्फ मोनू पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमे दर्ज हैं.