Home छत्तीसगढ़ गर्लफ्रेंड से मिलने दीवार के सहारे पहुंचा छत पर, गले लगाते ही...

गर्लफ्रेंड से मिलने दीवार के सहारे पहुंचा छत पर, गले लगाते ही आई धायं की आवाज

37
0

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौबिया इलाके के खेड़ा हेलू गांव में गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गए प्रेमी की लड़की के पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मूल रूप से औरैया जिले के दिबियापुर इलाके के कमालपुर गांव का रहने वाला करीब 18 साल का लवकुश पाल अपने बहनोई राजेश पाल के यहां आता-जाता रहता था. सोमवार शाम को भी वह आया हुआ था और रात करीब पौने 8 बजे घर से निकला.

गांव में ही अनिल कुमार यादव का भी घर है. रात करीब पौने 11 बजे अनिल के घर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गांव वाले मौके पर पहुंचे तो लवकुश का शव खून से सना हुआ जमीन पर पड़ा था. अनिल अपने हाथ में अवैध हथियार पकड़े था और अनिल की बेटी राखी के कपड़े भी खून से सने थे. जानकारी मिली है कि लवकुश की अनिल यादव की बेटी से काफी समय से मेल-मुलाकात हो रही थी, जिसकी जानकारी अनिल यादव और गांव के अन्य लोगों को भी थी. इसी के चलते अनिल यादव सतर्क थे. अनिल यादव ने जैसे ही लवकुश को अपने घर की दूसरी मंजिल पर देखा, वैसे ही गोली मार दी. घटनास्थल पर ही लवकुश की मौत हो गई.