दिल्ली के जगतपुरी इलाके… सुबह का वक्त… इलाके में रहने वाले विकास जैन के घर की कॉल बेल लगातार बज रही है. दरवाजा खोलते ही सामने एक किशोरी खड़ी नजर आई. इस किशोरी के हाथ में एक गिफ्ट बॉक्स था. किशोरी ने गिफ्ट बॉक्स विकास जैन के हाथों में थमाया और कुटिल मुस्कान देकर मौके से भाग गई. वहीं, जैसे ही विकास जैन ने बॉक्स खोलकर देखा तो उसके हाथ कांपने लग गए.
दरअसल, बॉक्स के अंदर किसी आदमी का कटा हुआ एक अंगूठा, एक स्मार्ट वॉच और एक लेटर रखा हुआ था. वहीं, लेटर की इबारत पढ़ते ही विकास जैन के माथा से टपकने लगा. इस लेटर में पांच करोड़ रुपए की फिरौती देने की बात कही गई थी. ऐसा नहीं करने पर कुछ ऐसा ही अंजाम उसे भुगतने की धमकी दी गई थी. कुछ देर तक तो सौरभ जैन को समझ नहीं आया कि वह करे तो क्या करे. आखिर में उन्होंने पुलिस के पास जाने का फैसला किया.
वहीं, विकास जैन की पूरी बात सुनने के बाद जगतपुरी पुलिस स्टेशन में भी हलचल मच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस की एक टीम इस सनसनीखेज मामले की जांच में जुट गई. इलाके में लगे करीब 600 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया. कई दिनों की कवायद के बाद पुलिस उस 17 वर्षीय किशोरी की फुटेज खोजने में कामयाब रही, जिसने विकास के घर पार्सल पहुंचाया था