Home छत्तीसगढ़ काले बैग में करोड़ों PAK से आई चीज लिए बस में था...

काले बैग में करोड़ों PAK से आई चीज लिए बस में था युवक, सन्‍न रह गई पुलिस

39
0

सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांव पनिहारी के बस स्टैंड के पास नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब 3 करोड़ रुपये की 450 ग्राम 09 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह हेरोइन पाकिस्तान से लाई गई थी और अमृतसर के रास्ते सिरसा व आसपास के क्षेत्रों में इसकी सप्लाई की जानी थी. पुलिस को इस संबंध में पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बस से उतरते ही आरोपी युवक को धर दबोचा.

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, निवासी गांव जसवाल, तहसील डेलो, जिला लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके. इस सफलता के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम सदर थाना क्षेत्र के गांव पनिहारी बस स्टैंड पर नियमित नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी.

इसी दौरान, सरदुलगढ़, पंजाब की तरफ से आ रही एक बस पनिहारी बस स्टैंड पर रुकी. बस से एक नौजवान काले रंग का बैग लिए हुए उतरा. पुलिस की गाड़ी को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ और तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत काबू कर लिया गया. जब पुलिस ने युवक के बैग की तलाशी ली, तो उसमें से उच्च गुणवत्ता की 450 ग्राम 09 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है. डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना सदर सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है