Home Uncategorized न्यूयॉर्क के मेट्रो की खौफनाक कहानी, पल भर में छीन लेती है...

न्यूयॉर्क के मेट्रो की खौफनाक कहानी, पल भर में छीन लेती है जान

38
0

मेट्रो, जो हर दिन लाखों लोगों को अपने मंजिल तक पहुंचाती है. ऐसे में छोटी-मोटी नोक-झोक होना आम बात है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अचानक ये छोटी सी झड़प इस हद तक बढ़ जाए कि किसी की जान चली जाए तो? जी हां, ऐसा ही एक मामला सामने आया न्यूयॉर्क मेट्रो से, जहां शुक्रवार की सुबह एक मामूली सा झगड़ा इतनी खतरनाक घटना में बदल गया कि एक इंसान की जान चली गई. यह हादसा ब्रुकलिन ब्रिज-सिटी हॉल स्टेशन पर हुआ, जहां दो अनजान लोगों के बीच जूते को लेकर तकरार इतनी तेज हुई कि एक 38 वर्षीय शख्स की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई. तो चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.

मृतक की पहचान जॉन शेल्डन के तौर पर की गई थी जो ब्रुकलिन का रहने वाला था. सुबह लगभग 8:30 बजे जॉन मेट्रो ट्रेन नंबर 5 में सफर कर रहे थे. इस दौरान एक अनजान व्यक्ति ने उनके जूतों पर पैर रख दिया. इस छोटी सी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि आरोपी ने मेट्रो के अंदर ही जॉन पर चाकू से वार कर दिया. जब मेट्रो ब्रुकलिन ब्रिज-सिटी हॉल स्टेशन पर रुकी तो दोनों नीचे उतरे, जहां आरोपी ने फिर हमला किया.

रास्ते पर ही हो गई मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने 911 पर तुरंत कॉल किया. पुलिस और एम्बुलेंस तुरंत पहुंची. जॉन बेहोश होकर प्लेटफॉर्म पर पड़ा था, उनके शरीर पर कई चाकू के निशान थे. उन्हें Bellevue अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जॉन को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी, जो पूरी तरह काले कपड़े पहने था और काले हेडफोन लगा था, भाग गया. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच कोई पहले से जान-पहचान नहीं थी. यह बस एक अनजान दो व्यक्ति के बीच हुई झड़प थी. पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है और मामले की जांच जारी है