गृह मंत्रालय ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंपी है। एनआईए की टीम घटना से जुड़े हर एक पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। एक-एक कड़ियों को जोड़ा जा रहा है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। एएनआई के एक आईजी, डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में टीमें उन चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने 22 अप्रैल को हुए हमले को देखा था। उनसे घटना मिनटवार विवरण लिया जा रहा है। बता दें कि घटना पहलगाम स्थित बैसरन घास के मैदान में दोपहर के वक्त हुई थी।
एनआईए जोड़ रही कड़ियां
एनआईए ने बयान में कहा, ‘जांच कर रही टीमें आतंकवादियों के सुराग के लिए एंट्री और एग्जिट पॉइंट की बारीकी से जांच कर रही हैं। फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की सहायता से टीमें आतंकी साजिश को उजागर करने के लिए सबूतों की तलाश में पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं।’