पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमले के बाद कारगिल से कन्याकुमारी तक पूरा देश गुस्से में है। सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर कहां कमियां रह गईं, जिसका फायदा आतंकियों ने उठाया। बैसरन घाटी में आतंकी हमले के बाद LoC पर टेंशन साफ-साफ महसूस किया जा रहा है। यहां तक कि जंग की आहट महसूस की जा रही है। खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर समेत वहां के कई जनरलों ने गुपचुप तरीके से अपने Near & Dear यानी परिवार के सदस्यों को विदेश भेज दिया है। प्रधानमंत्री मोदी बिहार की धरती से ऐलान कर चुके हैं कि निर्दोष सैलानियों को खून बहाने वाले आतंकियों का अंजाम उनकी सोच से ज्यादा खौफनाक होगा।
भारत आतंकियों का इलाज किस तरह से करेगा? पाकिस्तान का क्या होगा? क्या मसला सिर्फ कूटनीतिक एक्शन तक सीमित रहेगा या फिर पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर पीटा जाएगा? शिमला समझौते को सस्पेंड कर पाकिस्तान ने किस तरह अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली? आखिर पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल मुनीर को क्यों कहा जा रहा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड? रावलपिंड़ी में बैठे जनरल मुनीर को पहलगाम साजिश में किस तरह का फायदा दिखा होगा? जनरल मुनीर हटाए जाएंगे या पाकिस्तान में तख्तापलट करेंगे? भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन की स्थिति में दुनिया की तीन बड़ी ताकतें अमेरिका, चीन और रूस किसके साथ खड़ी होंगी? इस्लामिक वर्ल्ड के प्रभावशाली देशों ने भी पाकिस्तान से क्यों मुंह मोड़ा