भारत-पाकिस्तान के बीच जंग की स्थिति बन गई है. पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार के बाद सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. एलओसी पर दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है. मगर, इस बार भारत केवल एक तरफ नहीं बल्कि हर ओर से पाकिस्तान को घेरने की तैयारी कर रहा है. रविवार 27 अप्रैल को भारतीय नेवी ने अपने शिप से एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. सेना की शिप से लॉग रेंज ब्रह्मोस मिसाइल का परिक्षण किया गया. बता दें कि ब्रह्मोस लॉन्ग रेंज एंटी-शिप मिसाइल की मारक क्षमता 800 किलोमीटर तक है. अगर भारत हमला करता है तो पाकिस्तान की आर्थिक रीढ़ कराची से लेकर कई शहर तबाह हो सकते हैं.
रविवार को भारतीय नौसेना के स्पोक्सपर्सन ने एक्स पर अपने हैंडल पर नौसेना के इस एंटी शिप के सफल परीक्षण की जानकारी दी. बता दें कि नौसेना के शिप से आज अरब सागर में ब्रह्मोस लॉंग रेंज एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस परीक्षण में नौसेना ने अपने युद्धपोतों से कई लक्ष्यों पर सटीक हमले किए, जिससे नौसेना की ताकत और तैयारियों का शानदार प्रदर्शन हुआ. यह परीक्षण नौसेना के हथियारों, युद्धपोतों और कर्मियों की लंबी दूरी तक सटीक हमले की क्षमता को फिर से साबित करता है.