Home ब्रेकिंग पोते संग फूर्र हुई दादी तो निकली अय्याश, 2-2 पहले से अब...

पोते संग फूर्र हुई दादी तो निकली अय्याश, 2-2 पहले से अब तीसरे से शादी

146
0

अलीगढ़ के सास दामाद की प्रेम कहानी से लोग उभर नहीं पाए थे कि दादी पोते की लव स्टोरी ने सबको चौंका दिया. हाल ही खबर आई थी कि अंबेडकरनगर में एक दादी अपने ही रिश्ते के पोते संग भाग गई. फिर उसने पोते से शादी भी कर ली. अब इन दोनों का तो कुछ नहीं पता है. मगर, दादी के पति का दर्द और गुस्सा बार-बार छलक रहा है. उनका कहना है कि वह अब अपनी पत्नी की तेरहवीं करेंगे.

यह है मामला
मामला बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती का है. यहां 52 साल की इंद्रावती को 25 साल के लड़के से प्यार हो गया. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ कि चार बच्चों की मां ने अपने ही पोते से गोविंद साहब मंदिर में शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों कहीं चले. अभी तक दोनों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.