Home क्रांइम बेटी से दरिंदगी के आरोप से तिलमिलाया Ex-Husband, जेल से लिखी खौफनाक...

बेटी से दरिंदगी के आरोप से तिलमिलाया Ex-Husband, जेल से लिखी खौफनाक कहानी

18
0

दिल्ली और नोएडा के बीच फैले इस दिल दहला देने वाली घटना ने न सिर्फ रिश्तों की परतें उधेड़ीं, बल्कि इंसानी हैवानियत की हदें भी पार दीं. एक मासूम बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप ने एक शख्स की जिंदगी तो बदली ही, लेकिन उसकी सोच को इस कदर जहरीला बना दिया कि उसने अपने ही अतीत को खून से रंग दिया. मामला राजधानी के पतपड़गंज इलाके का है, जहां बुधवार शाम एक 27 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला की पहचान प्रियंका के रूप में की गई. जिसके शरीर पर चार चाकू के घाव थे, एक पेट में और तीन सीने में. इतना ही नहीं, हत्या के बाद शव को भी जला दिया गया. जांच में सामने आया कि यह हत्या उसी के Ex-Husband ने की थी. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक शख्स को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा? चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.

दरअसल, दिल्ली के पतपड़गंज इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी Ex-Wife की चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया और कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जब पुलिस को खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने पाया कि प्रियंका का जला हुआ शव दो बिस्तरों के बीच पड़ा हुआ था. मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को पूर्व पति से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. आरोपी, जो कि एक इंजीनियर था और मालवीय नगर में रहता था, पहले ही पांडव नगर इलाके में एक चार साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसा हुआ था. यह बच्ची कोई और नहीं इस महिला की बेटी थी. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पाया कि हत्या के समय एक व्यक्ति उसके घर में घुसा और बाहर निकला. पुलिस ने बताया कि अरुण ने उस व्यक्ति की पहचान संदीप के रूप में की, जो प्रियंका की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में जमानत पर बाहर था. बता दें कि, प्रियंका की पहली शादी 2020 में आदर्श से हुई थी, जिससे उसकी 4 साल की बेटी है. इसके बाद उसने 2023 में संदीप कुमार और फिर 2025 में अरुण से शादी की. हालांकि, संदीप और अरुण के साथ विवाह पंजीकृत नहीं थे.