Home ब्रेकिंग सड़क पर तेजी से चली आ रही थी कार, देखते ही पुलिस...

सड़क पर तेजी से चली आ रही थी कार, देखते ही पुलिस के खड़े हुए कान

32
0

उत्तरी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल इलाके के पास एक कार तेजी से चली आ रही थी. वहां पुलिस ने नाकेबंदी लगा रखी थी और आने-जाने वाली हर गाड़ी की चेकिंग कर रही थी. इस कार को देखकर पुलिसवालों के भी कान खड़े हो गए. उन्होंने उस गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन फिर कारवाले ने जो किया, उससे सभी दंग रह गए. उसने पुलिस से बचने के लिए एक हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी और फिर अपनी कार के बोनट पर सात किलोमीटर से अधिक दूरी तक उसे घसीटता हुआ चला गया.

पुलिस ने इस मामले में आरोप व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान करमवीर के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि वह दिल्ली से भाग गया था, जहां से उसे कोलकाता से पकड़ा गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘घटना 22 अप्रैल को सुबह 6.28 बजे हुई. पीसीआर आउटर नॉर्थ जोन के हेड कांस्टेबल प्रवीण और एएसआई नवीन ने भलस्वा लैंडफिल के पास जीटीके बाईपास के पास एक संदिग्ध सफेद कार को रोका. उन्हें संदेह था कि वाहन का इस्तेमाल शराब ले जाने के लिए किया जा रहा था.