जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झगझोर कर रख दिया है. अब केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दे दिया है. लेकिन, अब इसी बीच एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि वो महिला जो प्यार के खातिर पाकिस्तान छोड़ भारत आई थी अब उसका क्या होगा? हम बात कर रहे हैं सीमा हैदर की. जी हां, सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थी. उसे लेकर अब वकील एपी सिंह ने बताया है कि सीमा हैदर पाकिस्तान जाएंगी या भारत में रहेंगी? आइए जानते हैं.
वकील एपी सिंह ने बताया कि गृह मंत्री और ATS को सीमा हैदर के संबंध में सभी दस्तावेज जमा किए जा चुके हैं. सीमा की मर्सी पिटीशन पूर्व में ही दाखिल की जा चुकी है. राष्ट्रपति के यहां पेटिशन पेंडिग है. उन्होंने बताया अदालत ने जमानत के दौरान दिए आदेशों का पालन किया जा रहा है. वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा और बेटी हॉस्पिटल में भर्ती है. बेटी ने भारत में जन्म लिया है. सीमा की बेटी भारत की नागरिक है. सीमा की नागरिकता के किए प्रक्रिया जारी है. वकील एपी सिंह ने कहा कि वह भारत सरकार से लगातार संपर्क में हैं. सीमा हैदर पर भारत में FIR भी दर्ज है. उसकी प्रोसिडिंग अभी जारी है.