Home विदेश बैंकॉक में था मस्‍ती का मूड, पार्टी के लिए किया था यूरोपियन...

बैंकॉक में था मस्‍ती का मूड, पार्टी के लिए किया था यूरोपियन इंतजाम

37
0

बैंकॉक में मस्‍ती के मूड से दो दोस्‍त एयरपोर्ट पहुंचे थे. इन दोनों दोस्‍तों ने बैंकॉक में मस्‍ती की पूरी तैयारी कर रखी थी. मस्‍ती में किसी तरह की कोई कमी न रहे इसके लिए दोनों ने खास तौर पर यूरोपियन इंतजाम किया था. इस यूरोपियन इंतजाम को वेन्‍यू तक पहुंचाने के लिए भी बेहद सीक्रेट इंतजाम किए गए थे. लेकिन, इन दोनों दोस्‍तों की बदकिस्‍तमी थी कि एयरपोर्ट पर कदम रखते ही दोनों की पोल खुल गई.

दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. बीते दिनों दोनों दोस्‍तों को स्‍पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-87 से बैंकॉक के लिए रवाना होना था. दोनों दोस्‍त आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचते, इससे पहले दोनों के सीक्रेट प्‍लान की खबर एयरपोर्ट पहुंच गई. एयरपोर्ट पर चेकइन और इमिग्रेशन क्‍लीयर के बाद दोनों दोस्‍त जैसे ही आगे बढ़े, एयर इटेलिजेंस यूनिट के ऑफिसर्स ने दोनों दोस्‍तों को रोक लिया.

एआईयू के ऑसिफर्स ने तलाशी ली तो बैग के भीतर कुछ नहीं मिला. इसी बीच, कस्‍टम एआईयू के एक अफसर ने देखा कि इन दोनों दोस्‍तों के पास मौजूद ट्रॉली बैग की बॉडी लेयर कुछ ज्‍यादा ही चौड़ी है. शक के आधार ट्रॉली बैग के लेयर को खोलना शुरू किया गया. इसके बाद, जो नजारा कस्‍टम एआईयू के सामने में, उसे देखकर सभी की आंखें चौंक गईं. बैग के भीतर सीक्रेट लेयर बनाकर 96 हजार यूरो छिपाए गए थे.