Home छत्तीसगढ़ पहले जमकर पीटा, फिर मार दी गोली… मेरठ में ऐलानिया क़त्ल करने...

पहले जमकर पीटा, फिर मार दी गोली… मेरठ में ऐलानिया क़त्ल करने पहुंचे कुख्यात बदमाश

58
0

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कुख्यात बदमाश रिंकू की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर उसे गोली भी मार दी. रिंकू पर 25000 रुपए का इनाम था और वह एक हिस्ट्रीशीटर था. बताया जा रहा है कि रिंकू गांव में आजाद की हत्या करने आया था. आजाद को गोली लगते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने रिंकू पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह घटना मेरठ के थाना जानी क्षेत्र की है. यहां वांछित अपराधी आजाद को मारने पहुंचा था. आजाद को गोली लगते ही भीड़ ने रिंकू को पहचान लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद भीड़ में से किसी ने रिंकू को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में आजाद को भी गोली लगी है. रिंकू पहले भी हत्या के मामले में वांछित रह चुका था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.