Home विदेश सड़क पर स्टंट करना ई-रिक्शा चालकों को पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने...

सड़क पर स्टंट करना ई-रिक्शा चालकों को पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने कुछ यूं सिखाया सबक

145
0

नोएडा के थाना-39 क्षेत्र स्थित सदरपुर गांव के पास की एक सड़क पर चार ई-रिक्शा चालकों द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों चालक धूम मूवी के अंदाज में अपने ई-रिक्शा से सड़क पर तेज़ रफ्तार और खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने 30 हजार 500 रुपए का चालान काटकर चालकों की तलाश कर रही है.

तगड़ा चालान काटकर सिखाया सबक

वीडियो के वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए चालकों पर कुल 30,500 रुपये का चालान कर दिया. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, स्टंट करने वाले चारों चालक नोएडा में रहते निवासी हैं और उनके ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है. चालकों की पहचान कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.