लंदन से आए स्पेशल न्योता को देखकर हिसार के 25 वर्षीय एक युवक का मन खुशी से झूम उठा. वहीं, लंदन जाने के लिए जब यह युवक एयरपोर्ट पहुंचा, तो वहां उसे एक ऐसा झटका मिल गया, जिससे उसके होश फाख्ता हो गए. दरअसल यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट का है और हिसार में रहने वाले अनिल नामक युवक से जुड़ा हुआ है.
आईजीआई एयरपोर्ट के सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, 25 वर्षीय अनिल लंदन जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. चेकइन प्रॉसेस तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन जैसे ही वह डॉक्यूमेंट स्क्रुटनी के लिए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचा, उसे ऐसा झटका मिला, जिसने उसकी खुशियों को पल भर में बिखेर कर रख दिया. इमिग्रेशन अफसर से उसे पता चला कि उसके पासपोर्ट में लगा लंदन का वीजा फर्जी है.