Home क्रांइम दिल दहला देने वाली वारदात! 7 साल पहले बेटा मरा… अब CBI...

दिल दहला देने वाली वारदात! 7 साल पहले बेटा मरा… अब CBI जांच शुरू हुई तो मां-बाप भी कत्ल

18
0

केरल के कोट्टायम जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अपने बेटे की रहस्यमयी मौत के मामले में CBI जांच शुरू होने के एक महीने बाद ही एक बुजुर्ग दंपत्ति की उनके घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई.

घटना कोट्टायम के थिरुवथुक्कल इलाके की है. 64 वर्षीय टी.के. विजयकुमार और उनकी पत्नी 60 वर्षीय मीरा मंगलवार सुबह अपने ही घर में मृत पाए गए. दोनों की लाशें उनकी घरेलू सहायिका ने देखीं, जब वह रोज की तरह काम पर आई थी.

जानिए पूरा मामला?
दरअसल, विजयकुमार कट्टा में एक कन्वेंशन सेंटर के मालिक थे. उनका बेटा गौतम, जो तिरुवनंतपुरम के टेक्नोपार्क में एक एंटरप्रेन्योर था, 3 जून 2017 को रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया था. उस रात वह एक दोस्त से मिलने घर से निकला था, लेकिन लौट कर नहीं आया.