ग्लॉक पिस्तौल का इस्तेमाल इन दिनों क्राइम करने के लिए खूब हो रहा है. छोटी-सी यह पिस्तौल अपनी विश्वसनीयता और सटीकता के लिए जानी जाती है. हाल के दिनों में भारत में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां आपराधिक मामलों में इसी हथियार का इस्तेमाल किया गया है. पंजाबी सिंगर सिद्ध मूसेवाला के मर्डर में भी यही पिस्टल यूज हुई थी. भारत में यह हथियार पूरी तरह से बैन है, लेकिन फिर भी यहां इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से चल रहा है. जाहिर है देश में इसकी आमद पाकिस्तान से हो रही है. तो चलिए एक नजर डालते हैं, हाल की उन घटनाओं पर जहां इसी ग्लॉक पिस्तौल को यूज किया गया.
पंजाब में सीमा पार से हथियारों की तस्करी
पंजाब के फिरोजपुर जिले में बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा के पास एक खेत से एक ग्लॉक पिस्तौल, दो मैगजीन और 35 ग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद किए. ये सभी वस्तुएं पीले रंग की टेप से लिपटी हुई थीं, जिससे यह संकेत मिलता है कि इन्हें सीमा पार से तस्करी के जरिए भेजा गया था.