कर्नाटक के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार शाम उनकी पत्नी पल्लवी (64) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी तक हत्या के मकसद का पता नहीं चल पाया है. ओम प्रकाश (68) की हत्या रविवार शाम को हुई थी, जब पल्लवी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी. ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने हत्या में उनकी मां और बहन कृति की भूमिका पर संदेह जताया था, जिसके बाद पुलिस ने रविवार को पल्लवी और कृति को हिरासत में लिया था.
कार्तिकेश (39) ने रविवार रात पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी मां पिछले एक हफ्ते से उनके पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थीं, जिसके कारण पूर्व डीजीपी प्रकाश ने अस्थायी रूप से अपनी बहन सरिता कुमारी के घर में चले गए थे. उन्होंने कहा कि पल्लवी और कृति दोनों अवसाद में थीं और अक्सर उनके पिता प्रकाश से झगड़ा करती थीं. बाद में, कृति ने प्रकाश को शुक्रवार को घर लौटने के लिए मना लिया.