Home छत्तीसगढ़ हंसी खुशी आई बारात, झट से रस्में हुईं शुरू, फिर दुल्हन के...

हंसी खुशी आई बारात, झट से रस्में हुईं शुरू, फिर दुल्हन के हाथ में देख ली ऐसी चीज

15
0

हर लड़का या लड़की अपनी शादी को लेकर कई सपने संजोते हैं. विवाह को लेकर खास प्‍लानिंग होती है और भविष्‍य को लेकर अपने-अपने ख्‍वाब होते हैं. सुहागरात को लेकर हर नवविवाहित जोड़ा उत्‍सुक के साथ रोमांचित रहता है, लेकिन अगर शादी के वाले दिन कोई एक गायब हो जाए तो उस दूसरे शख्स पर क्या बीतेगी. ऐसा ही, एक मामला झारखंड के चतरा जिले से सामने आया है. यहां बेचारी दुल्हन सजी धजी मंडप में दूल्हे का इंतजार करती रह गई. मगर, उसका इंतजार खत्म नहीं हुआ. यहां तक कि उसके परिवार का भी कोई सदस्य नहीं लौटा. अब लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है.

बैंड-बाजे के साथ पहुंची बारात
बताया जा रहा है कि रांची के सुखदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत खडगदा में स्थित मैरिज हॉल में एक लड़के और लड़की की शादी होनी थी. 20 अप्रैल का दिन आया. सब हंसी खुशी तैयारियां चल रही थीं. एक तरफ दुल्हनिया अपने दूल्हे के इंतजार में सज संवरकर तैयार बैठी थी. बैंड बाजा के साथ दूल्हा सुनील कुमार अपने परिवार और सगे संबंधियों के साथ बारात लेकर आया भी.