अप्रैल के महीने में तेजी से बढ़ रही गर्मी के बीच हर किसी को इंतजार है कि इस साल मानसून कब आएगा? मानसून के दौरान कितनी बारिश होगी? मौसम विभाग की तरफ से मानसून को लेकर ऐसा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसे जानकार हर कोई खुश हो जाएगा. दरअसल, IMD का कहना है कि इस साल मानसून की बारिश सामान्य से ज्यादा रहेगी. दावा किया गया कि देश में मानसून का असर 105 प्रतिशत रह सकता है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही पाई गई तो यह लगातार 10वां साल होगा जब मानसून की बारिश सामान्य या उससे ऊपर ही रही है.
दावा किया गया कि दिल्ली से लेकर पंजाब, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में इस साल साउथ-वेस्ट मानसून के दौरान अच्छी बारिश होगी. केरल से लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र तक भी इस सीजन अच्छी बारिश का अनुमान मौसम विभाग की तरफ से लगाया गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि यह लगातार दूसरा साल है जब IMD ने मानसून के लिए सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है.