इस समय उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दामाद संग सास के भागने का मामला काफी सुर्खियों में है. एक कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा छीन लिया और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई. अब इस मामले में एक नई बात सामने आ रही हैं. होने वाले दूल्हे के पिता और रिश्तेदारों ने एक फोन कॉल का खुलासा किया है. इसे सुनकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. साथ ही अनहोनी की आशंका भी बढ़ गई. दरअसल, लड़के ने फोन पर बोला था कि सास नहीं रही तो अब मैं क्यूं लौटूं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सास सही तो है ना, कुछ हो तो नहीं गया. अभी तक पुलिस भी सास और दामाद का कुछ पता नहीं लगा पाई है.
यह है मामला
पहले मामले को शुरू से जान लेते हैं. मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है. यहां के एक गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था. बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था. मगर होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए. परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है.