एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना की 210, 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली यूनिट संख्या तीन, चार और पांच में शनिवार की रात तकनीकी खराबी आ गई। प्रबंधन द्वारा इन्हें बंद कराकर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है। इन यूनिटों के एक साथ बंद होने से उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ आदि राज्यों पर बिजली संकट छा गया है। हालांकि प्रबंधन बंद यूनिटों को अगले तीन घंटों में संचालित करा कर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू करा देने की बात कह रही है।