छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों की पहचान अनिल पूनेम, पालो पोड़ियाम और दीवान मड़कम के रूप में हुई है। तीनों के सिर पर 7 लाख रुपये का इनाम था। अनिल पूनेम माओवादियों के माटवाड़ा एलओएस कमांडर था और उसके खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। सुरक्षाबल के जवान सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में इंद्रावती के जंगलों में नक्सली मौजूद हैं। जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षाबल के ऑपरेशन में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम थीं।