अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर गहरा गया है. ट्रंप के अतिरिक्त टैरिफ के जवाब चीन ने 12 अप्रैल से अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है, जिससे टैरिफ की कुल प्रभावी दर 125 प्रतिशत हो जाएगी. चीन ने यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चीनी वस्तुओं पर कुल 145 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के एक दिन बाद उठाया है. उधर, व्हाइट हाउस ने चीन पर अतिरिक्त टैरिफ वृद्धि के लिए दबाव बनाए रखा, जबकि दर्जनों अन्य देशों पर लगाए गए “रेसिप्रोकल” टैरिफ पर 90 दिनों तक के लिए रोक लगा दी. अमेरिका ने भारत को भी यह राहत दी.