दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए तीनों विदेशी नागरिकों की पहचान पहचान मुस्ताक (72 वर्ष), शाहिद खान (28 वर्ष) और मिंटू (32 वर्ष) के तौर पर हुई है. तीनों विदेशी नागरिक पहले घुसपैठ कर भारत पहुंचे. इन सभी के फर्जी दस्तावेज पश्चिम बंगाल में बनवाए गए और फिर तीनों दिल्ली आकर बवाना इलाके में रहने लगे.
पुलिस के अनुसार, एएसआई कंवर पाल को इंटेल मिला था कि बवाना में कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से रह रहे हैं. इंटेल के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बवाना की जेजे कॉलोनी में छापेमारी की और तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने बांग्लादेश से किसी भी संबंध से इनकार किया और अपनी नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज पेश किए.