Home क्रांइम छत्तीसगढ़ में एक इनामी समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, चार प्रेशर बम बरामद

छत्तीसगढ़ में एक इनामी समेत तीन नक्सली गिरफ्तार, चार प्रेशर बम बरामद

43
0

सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों वर्ष 2024 में दो ग्रामीणों के अपहरण व हत्या की घटना में शामिल थे।

पुलिस के अनुसार, मड़कम भीमा डीएकेएमएस अध्यक्ष है और उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। मड़कम लखमा आरपीसी मिलिशिया का डिप्टी कमांडर और हेमला नंदा मिलिशिया सदस्य है। तीनों नक्सली प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे।
गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ थाना चिंतलनार में वर्ष 2024 में ग्राम जब्बागट्टा के दो ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के शक में अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।