400 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी निहारिका वेंचर्स कंपनी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा सिविल लाइंस थाने में आवास विकास झूंसी की रहने वाली निवेशक मंजू सिंह ने दर्ज कराया है. मंजू सिंह ने निहारिका वेंचर्स पर 20 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. सिविल लाइंस थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मंजू सिंह ने निहारिका वेंचर्स के एजेंट अन्वेष मिश्रा पर कंपनी में धोखाधड़ी कर निवेश कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि फर्जी जमीन के कागजात दिखाकर 20 लाख रुपये 10 मार्च 23 को निवेश कराया.
कंपनी के एजेंट ने चेक से नहीं बल्कि कैश रुपए लिए थे.आरोपियों ने भरोसा दिलाने के लिए 25 मार्च 2025 की पोस्ट डेटेड 20 लाख का चेक भी दिया था. लेकिन चेक लगाने पर फर्जी साइन होने के चलते कोटक महिंद्रा बैंक ने उसे वापस कर दिया. जिसके बाद मंजू सिंह को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला. मंजू सिंह ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि ना ही निवेश किए हुए पैसे वापस मिलेऔर ना ही प्लॉट मिला और ना ही कोई फायदा हुआ. उन्होंने निहारिका वेंचर्स के एमडी अभिषेक द्विवेदी, डॉ ओपी द्विवेदी, अन्वेष मिश्रा, निहारिका द्विवेदी, निरुपमा मिश्रा और कंपनी के कुछ अज्ञात एजेंट के नाम एफआईआर दर्ज कराई है .एफआईआर आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज कराई गई है.