गुजरात के अहमदाबाद में 3 महीने के बच्चे की मौत का मामला सुलझ गया है. मेघाणीनगर में बच्चे की मौत के मामले में मां को गिरफ्तार किया गया है. मेघाणीनगर में 3 महीने के बच्चे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सगी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है. मामले में मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अंधविश्वास में बच्चे की हत्या करने का खुलासा
बता दें कि खुद मां ने अपने बच्चे की हत्या की बात कबूल की है. अंधविश्वास में बच्चे की हत्या करने का खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला कि गर्भावस्था से ही मां को बच्चे से नफरत थी और जन्म के बाद मां परेशान रहती थी. बच्चा रोता रहता था और शांत नहीं होता था, इसलिए उसे टंकी में डाल दिया. इतना ही नहीं, पहले भी बच्चे को बिस्तर से नीचे गिरा दिया था.
गौरतलब है कि घर की टंकी से मिले बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था. इसके बाद बच्चे की मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और उलटी जांच में पूरा मामला सामने आया.