छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, और सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।
करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद की समाप्ति और क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। गृह मंत्री शाह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि नक्सली बातचीत की भाषा नहीं समझते, तो उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाए।