राजधानीवासियों को सस्ते दाम में मिलेगी दवाएं, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- हर वार्ड में खोला जाएगा जन औषधि केंद्र
सत्या राजपूत, रायपुर. लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जन औषधि दिवस के मौके पर कालीबाड़ी स्थित पीएम जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को जन औषधि केंद्रों से मिलने वाली सुविधाओं को जाना. रायपुर के प्रत्येक लोगों को सुविधाओं का लाभ पहुंचाने हर वार्ड में जन औषधि केंद्र खोला जाएगा.
निरीक्षण पर पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वे जन औषधि दिवस के दिन प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इससे लोगों को रियायत मिल रही है. इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलना चाहिए. रायपुर के 70 वार्ड में 70 जन औषधि केंद्र खोला जाएगा. जन औषधि केंद्रों के खुलने से लोगों को 10 प्रतिशत दर में दवा मिलेगी.