एन आई ई पी आई डी सिकंदराबाद के अंतर्गत संचालित सीआरसी ठाकुरटोला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के द्वारा आज दिनांक 03/03/2025 को ग्राम पंचायत तोरणकटा जिला राजनंदगांव में विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम हेतु रैली निकाली गई व ग्राम पंचायत तोरण कटा के लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया कि हर साल तीन मार्च को विश्व श्रवण दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि सुनने की क्षमता में कमी के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और सभी लोगों में कान और सुनने की देखभाल को बढ़ावा दिया जा सके ।कान में सुनने की समस्या व सुनाई जांच व कान की निशुल्क मशीन की जरूरत होने पर सभी लोगों को सी आर सी ठाकुरटोला आने के लिए अपील किया गया ।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष 2025 में, विश्व श्रवण दिवस का विषय है ” मानसिकता में बदलाव: कान और श्रवण देखभाल को सभी के लिए एक वास्तविकता बनाने के लिए खुद को सशक्त बनाएं! ” इस विषय का उद्देश्य श्रवण हानि और कान की बीमारियों के बारे में आम गलत धारणाओं और कलंकित मानसिकता को संबोधित करना और लोगों को खुद को सशक्त बनाने और कान की देखभाल और श्रवण हानि की रोकथाम पर कार्रवाई करने के लिए जागरूक किए है।
इस कार्यक्रम में सभी व्यक्तियों को कान और श्रवण स्वास्थ्य के महत्व को पहचानने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, तथा उन्हें तेज आवाज से अपनी सुनने की क्षमता की रक्षा करने और श्रवण हानि को रोकने के लिए व्यवहार में परिवर्तन करने, नियमित रूप से अपनी सुनने की क्षमता की जांच कराने , आवश्यकता पड़ने पर श्रवण यंत्रों का उपयोग करने तथा श्रवण हानि से पीड़ित लोगों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया गया ।
इस रैली कार्यक्रम में सीआरसी से सभी दिव्यांग जन , दिव्यांगों के माता-पिता मिडिल स्कूल तोरण कटा के शिक्षक व छात्र/छात्रायें /सीआरसी के डी एड आई डी डी व डिसली पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुये.इस कार्यक्रम में मुख्य 10 हितग्राहियों को जिसको सुनने में समस्या थी उसका कान की सुनाई जाँच कर निशुल्क श्रवण यंत्र वितरण किया गया व कान की मशीन की देख रेख,रख रखाव के बारे में जानकारी दिया गया ।इस कार्यक्रम में लगभग 167 छात्र/ छात्राएं/हितग्राही शामिल हुए ।
इस कार्यक्रम में सीआरसी से श्री मति स्मिता महोबिया निदेशक,गजेंद्र कुमार साहू,चुनमुन मोहंती,पुनीत साहू,रवि कुमार, राहुल कुमार ,हेमंत सिंहा,फरीदा बेगम विजय वर्मा शामिल हुये ।यह कार्यक्रम गजेंद्र कुमार साहू कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा सफल आयोजन किया गया ।