Home Uncategorized उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी कुमार विश्वास की बेटी अग्रता,...

उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी कुमार विश्वास की बेटी अग्रता, जानें क्या करते हैं पति?

1
0

कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा अपने मंगेतर पवित्र खंडेलवाल के साथ लेकसिटी उदयपुर में रविवार (2 मार्च) शाम शादी के बंधन में बंधेंगी. पिछोला झील किनारे लीला पैलेस होटल में विवाह की रस्में होंगी.

इस शादी समारोह में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर की लाइव परफॉर्मेंस खास रहेगी. शनिवार (1 मार्च) को प्री-वेडिंग सेरेमनी के तहत हल्दी-मेहंदी जैसे कई फंक्शन हुए. रात में ग्रांड डिनर पार्टी का आयोजन किया गया.

इतने मेहमान होंगे शामिल
इसमें सिंगर सोनू निगम की प्रस्तुति हुई. शादी में 200-250 मेहमान शामिल होंगे. कई नामी हस्तियां पहुंच चुकी हैं. लेकसिटी में इस साल की यह पहली सेलिब्रिटी वेडिंग हो रही है. कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

क्या करते हैं पति पवित्र बिजनेसमैन?
खाना विश्व प्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर और उनकी टीम बना रही है. अग्रता डिजिटल खिड़की नाम की कंपनी की डायरेक्टर हैं, जबकि पवित्र बिजनेसमैन हैं !