Home देश PM मोदी इस देश की यात्रा पर पहुंचे, स्‍वागत करने राष्‍ट्रपति से...

PM मोदी इस देश की यात्रा पर पहुंचे, स्‍वागत करने राष्‍ट्रपति से लेकर पूरी कैबिनेट एयरपोर्ट पर उतर आई

1
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कैरेबिया देश गुयाना पहुंचे. जैसे ही उनका विमान गुयाना के अंतरराष्‍ट्रीय अवाई अड्डे पर उतरा, वहां के राष्‍ट्रपति से लेकर पूरी कैबिनेट तक पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए तैयार खड़ी नजर आई. पीएम मोदी भी इस तरह का आदर और सत्कार देखकर गदगद नजर आए. गुयाना पीएम मोदी को अपना सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भी देने जा रहा है. अबतक पीएम मोदी को कुल 19 देश अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर इस तरह का सम्‍मान दे चुके हैं.

पीएम मोदी 56 साल में गुयाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं. जिसके चलते एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए, राष्ट्रपति इरफान अली और एक दर्जन से ज्‍यादा कैबिनेट मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी का गुयाना के राष्ट्रपति, ग्रेनेडा के पीएम, बारबाडोस के पीएम ने होटल में भी स्वागत किया. पीएम ने एक्‍स पर लिखा, ‘कुछ समय पहले ही गुयाना पहुंचा हूं. राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स, वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए आभार. मुझे विश्वास है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करेगी.’

गुयाना के अलावा बारबाडोस भी प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड प्रदान करेंगे. इससे पहले डोमिनिका ने भी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपने सर्वोच्च अवॉर्ड की घोषणा की थी. गुयाना के प्रधानमंत्री पीएम नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय अवॉर्ड, “द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस” प्रदान करेंगे. इसी तर्ज पर बारबाडोस भी पीएम नरेन्द्र मोदी को बारबाडोस के प्रतिष्ठित ऑर्डर ऑफ फ्रीडम से सम्मानित करेगा.