बीजापुर जिले की मिरतूर थाना पुलिस ने दबिश देकर एक स्थायी वारंटी नक्सली ओयामी सुक्कू को गिरफ्तार किया है। बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि मंगलवार की सुबह थाना मिरतुर से उनि अजीब बेक, उनि मुकेश सोरी के हमराह जिला बल की टीम एरिया डॉमिनेशन पर पिटेपाल की ओर रवाना हुई थी। ग्राम पिटेपाल से नक्सली मामलों के स्थाई वारंटी ओयामी नन्दू उर्फ ओयामी सुक्कू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये वारंटी के विरूद्ध थाना दंतेवाड़ा में 03 स्थाई वारंट लंबित हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़ाया नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुडक़र कार्य कर रहा था। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे। गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोडक़र रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां
व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करता था।