छत्तीसगढ़ : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का अकादमिक शिक्षण संस्थान (यूटीडी) युवाओं को उच्च शिक्षा के अद्वितीय अवसर…
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का अकादमिक शिक्षण संस्थान (यूटीडी) युवाओं को उच्च शिक्षा के अद्वितीय अवसर प्रदान कर रहा है। विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के वर्ल्ड क्लास कोर्स वाले छह विभाग संचालित हैं, जो छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की ओर मार्गदर्शन कर रहा हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय : प्रवेश के लिए युवाओं में बढ़ रहा रुझान, समृद्ध भविष्य की ओर कदम, पूर्व छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन…
सरकारी संस्था के माध्यम से यह विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को छू रहा है। शिक्षण सत्र 2024-25 में में प्रवेश के लिए जबरदस्त रुझान है। कामर्स एंड फायनेंसियल स्टडी, फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलाजी, कम्प्यूटर साइंस एंड अप्लीकेशन, होटल मैनेजमेंट एंड हास्पिटलिटी एवं माइक्रोबायोलाजी एंड बायोइनफारमेटिक्स तथा योग विभाग संचालित हैं।
इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर एवं सर्टिफिकेट की 730 सीट संख्या है। इन विभागों में संचालित अलग-अलग पाठयक्रमों के लिए युवाओं का रूझान तेजी से बढ़ा है। इन सभी कोर्स की वर्तमान में सबसे अधिक मांग है और देश-विदेश में रोजगार अवसर भी। बता दें कि विश्वविद्यालय स्थापना के दौरान तत्कालीन कुलपति प्रो.जीडी शर्मा ने इसकी नींव रखी थी।
साल 2012 के शुरुआती दौर में भले ही प्रवेश लेने वालों की संख्या कम थी, लेकिन जिस तरह से अब भीड़ बढ़ी है हालात यह है कि सीधे मेरिट के बजाए प्रवेश परीक्षा आयोजित करनी पड़ रही है। सीएस, कामर्स जैसे विभागों के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची रहती है।
समृद्ध भविष्य की ओर कदम
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के ये विभाग और कोर्स छात्रों को एक समृद्ध और सफल भविष्य की ओर ले जाते हैं। यहां का माहौल और सुविधाएं छात्रों को उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करती हैं। विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर छात्र अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कि यहां फीस अन्य संस्थाओं के मुकाबले काफी कम है। गरीब, निर्धन और मेधावी युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी भी है। कैंपस सलेक्शन में हर साल स्थिति में सुधार हो रहा है।
पूर्व छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
विश्वविद्यालय के ये कोर्स छात्रों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी रोजगार के व्यापक अवसर प्रदान करते हैं। इन कोर्सों की वर्तमान समय में अत्यधिक मांग है और उद्योगों में उच्च पदों पर छात्रों की नियुक्ति होती है। यूटीडी के पूर्व छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। चाहे वह कार्पोरेट दुनिया हो या अनुसंधान का क्षेत्र, यहां के छात्र हर जगह अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
यूजी प्रमुख कोर्स में सीट
विभाग सीट संख्या
बीएससी सीएस 50
बीएससी बायोटेक 40
बीएससी माइक्रोबायलाजी 40
बीकाम 100
बीएससी फूड प्रोसेसिंग 30
बीएचएम 60
बीबीए 40
याेगा 60
पीजी प्रमुख कोर्स में सीट
विभाग सीट संख्या
एमबीए 30
एमएससी 60
एमएससी सीएस 40
एमएससी माइक्रोबायलोजी 30
एमकाम 30
एमएससी फूड प्रोसेसिंग 30
सर्टिफिकेट कोर्स में रुझान
सर्टिफिकेट एंड गुड एवं सर्विसेस, सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड पैकेजिंग, फूड ला, वेजीटेबल, वेस्ट मैनेजमेंट, साइबल ला, पायथान प्रोग्राम, एंड्रो प्रोग्रामिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन रिलेशनशिप मैनेजमेंट, रियल मैनेजमेंट, फूड ब्रेवरेज सर्विसेस, बायोफ्यूल, मशरूम, अंग्रेजी स्पीकिंग, माडयूलर डिजाइन, सायल टेस्टिंग, प्लांट इशू जैसे ढ़ेरों कोर्स हैं। जो महज तीन माह से लेकर छह माह तक हैं। इनमें प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा 2534 इंक्वायरी अब तक आ चुकी है। वहीं यूजी-पीजी के लिए भी दो हजार से अधिक आवेदन जमा हुए हैं।
वर्जन
हम छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा और व्यापक रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे विविध पाठ्यक्रम उद्योग की मांगों को पूरा करते हैं और छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी व आत्मनिर्भर बनाते हैं। हम अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सदैव तत्पर हैं। भविष्य में और नए विभाग खुलेंगे।
आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी
कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय