Home देश “रजनीकांत की ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘वॉर 2’ को...

“रजनीकांत की ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘वॉर 2’ को पछाड़ बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, जानें 14वें दिन की कितनी कमाई?”

5
0

“रजनीकांत की ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘वॉर 2’ को पछाड़ बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, जानें 14वें दिन की कितनी कमाई?”

रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं और दोनों ही फ़िल्में अभी भी अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। वीकेंड के बाद भले ही कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई हो, लेकिन इसके बावजूद इनकी रफ़्तार कम नहीं हुई है।

यही वजह है कि दोनों फ़िल्में इस साल की टॉप 5 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि ऋतिक और रजनीकांत की इन फ़िल्मों ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाया है। ‘कुली’ ने कितनी कमाई की?

फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.08% रही, जिसके साथ 14वें दिन भारत में 4.41 करोड़ का कलेक्शन हुआ, जिसमें सुबह के शो में 6.27%, दोपहर के शो में 12.99% और शाम के शो में 13.99% की कमाई हुई। फिल्म ने अब तक भारत में 268.66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

13वें दिन की तुलना में 14वें दिन वॉर 2 की कमाई में गिरावट देखी गई। खबर लिखे जाने तक, भारत में फिल्म की 14वें दिन की कमाई 2.19 करोड़ थी। आपको बता दें कि फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 10.64% रही, जिसमें सुबह के शो में 6.63%, दोपहर के शो में 11.85% और शाम के शो में 13.44% लोगों ने देखा। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 229.44 करोड़ हो गई है।

तीन सबसे लोकप्रिय फिल्में कौन सी हैं? 14वें दिन ‘कूली’ को सबसे ज़्यादा बेंगलुरु, जयपुर और हैदराबाद में देखा गया। बेंगलुरु में 28.67% लोगों ने इसे देखा। ‘वॉर 2’ का प्रदर्शन चेन्नई, बेंगलुरु और जयपुर में हुआ। चेन्नई में 27% लोग फिल्म देखने गए।