ज्यूरिख के लेट्जिग्रंड स्टेडियम में गुरुवार रात (11:15 PM IST के बाद) एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा. भारत के ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल के लिए तैयार हैं. भाला फेंक के लिए परिस्थितियां थोड़ी मुश्किल होंगी. मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान है उसके मुताबिक हल्की बारिश और तेज हवा की भविष्यवाणी की गई है.
चोपड़ा का ज्यूरिख कनेक्शन
नीरज चोपड़ा के लिए ज्यूरिख में खेलना अब तक शानदार रहा है. तीन साल पहले उन्होंने इसी स्थान पर डायमंड लीग फाइनल जीता था और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे. पिछले दो एडिशन में वह उपविजेता रहे. पिछले साल ब्रुसेल्स में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से एक सेंटीमीटर के मामूली अंतर से चूक गए थे. आज रात दुनिया के सात टॉप भाला फेंकने वाले खिलाड़ी मैदान में होंगे.
नीरज चोपड़ा को यहां कड़ी टक्कर मिलने वाली है. सबसे बड़ा खतरा डिफेंडिंग चैंपियन पीटर्स ही होंगे जो खुद को बड़े मंच पर कई बार साबित हो चुके. जर्मनी के जूलियन वेबर भी नीरज चोपड़ा के लिए कड़ी चुनौती पेश करेंगे. 30 साल के यूरोपीय चैंपियन इस सीजन में उनके सबसे लगातार प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. वेबर पदक के दावेदार है.
इस बार कोई भारत-पाकिस्तान मुकाबला नहीं
पाकिस्तान के अरशद नदीम जो पेरिस ओलंपिक से चोपड़ा के विरोधी रहे वो सर्जरी के कारण नहीं उतरेंगे. उनकी गैरमौजूदगी की वजह से भारत-पाकिस्तान मुकाबला नहीं हो पाएगा. हालांकि वेबर की फॉर्म ज्यूरिख में ड्रामा की कमी नहीं होने देगी.
नीरज चोपड़ा का लक्ष्य 91 मीटर
इस सीजन दोहा में नीरज चोपड़ा और वेबर दोनों ने पहली बार 90 मीटर का निशान पार किया. चोपड़ा ने 90.23 मीटर का करियर बेस्ट प्रदर्शन कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. वहीं वेबर ने अंतिम राउंड में 91.06 मीटर का जवाब दिया. पिछले सप्ताह वेबर ने ब्रुसेल्स में 89.65 मीटर की थ्रो के साथ अपनी निरंतरता को मजबूत किया
ज्यूरिख डायमंड लीग 2025 में जेवलिन फाइनल कब और कहां होगा?
ज्यूरिख डायमंड लीग 2025 में जेवलिन फाइनल लेट्जिग्रंड स्टेडियम, ज्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड में होगा. इस इवेंट की शुरुआत का समय भारतीय समयानुसार रात 11:15 बजे है.
डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा को कहां देख सकते हैं?
डायमंड लीग फाइनल का लाइवस्ट्रीम डायमंड लीग के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर किया जाएगा, लेकिन जेवलिन फाइनल की कवरेज बीच-बीच में होगी.