Home News छत्तीसगढ़ :मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने आज 12 जून को...

छत्तीसगढ़ :मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने आज 12 जून को राज्य के कुछ हिस्सों में दस्तक’ कहीं जोरदार तो कही होगी छिटपुट बारिश’

51
0

छत्तीसगढ़ :मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने आज 12 जून को राज्य के कुछ हिस्सों में दस्तक’ कहीं जोरदार तो कही होगी छिटपुट बारिश’

भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है. केरल में 30 मई को मानसून ने दस्तक दी थी. जिसके बाद अब लगातार आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने आज 12 जून को छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में दस्तक दी है.

अगले 3-4 दिनों के दौरान ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बताई जा रही है.

कहीं जोरदार तो कही होगी छिटपुट बारिश
छतीसगढ़ में मानसून के आगे बढ़ने से कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना बन रही है. इसके साथ ही कई जगहों पर छिटपुट बारिश भी देखने को मिलेगी. इससे पहले मानसून ने 8 जून को सुकमा में दस्तक दी थी. तब मौसम विभाग की तरफ से कहा गया था कि सुकमा में मानसून रूक गया है जो 48 घंटे के दौरान आगे की तरफ रूख करेगा. मौसम विभाग की मानें तो मानसून को अभी राजधानी रायपुर पहुंचने में तीन से चार दिन का समय और लगेगा.

इस साल औसत से अच्छी बारिश होने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, छतीसगढ़ में 13 जून को मौसम के आगे बढ़ने की संभावना है. इस बार औसत से अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इस साल 104 से 106 फीसदी बारिश होने की संभावना है. पिछले साल छतीसगढ़ में मानसून 23 जून को पहुंचा था. जिसकी वजह से बारिश उम्मीद से भी कम हुई थी. वहीं इस बार समय पर पहले मानसून पहुंचा है तो औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

एमपी में प्री-मानसून का दौर जारी
वहीं छतीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में प्री-मानसून का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ-साथ बारिश का दौर जारी हो गया है.