छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बीते 30 अक्टूबर की सुबह नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया था. जिले के अरणपुर थानाक्षेत्र के निलावाया इलाके में नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे. जवानों के साथ रिपोर्टिंग के लिए गई डीडी न्यूज की टीम के कैमरापर्सन अच्यूतानंद साहू की इस हमले में मौत हो गई थी. दो जवान भी मौके पर शहीद हो गए थे.
हमले में फंसे डीडी न्यूज के लाइटमैन मोरमुकुट शर्मा जिंदा बचने की उम्मीद छोड़ चुके थे. उन्होंने अपनी मां को संदेश देने के लिए हमले के दौरान एक वीडियो शूट किया था जिसमें उन्होंने अपनी मां के नाम संदेश दिया.
मोरमुकुट शर्मा ने अपना अनुभव News18 Hindi से शेयर किया. उनका अनुभव उन्हीं के शब्दों में सुने- ‘चारों तरफ से फायरिंग हो रही थी. बहुत भयानक दृश्य था. दंतेवाड़ा की स्थानीय भाषा में बहुत शोर सुनाई दे रहा था. यकीनन मैं यह मान चुका था कि यहां से बचना तो अब नामुमकिन है, और ऐसी परिस्थिति में मैं क्या करूं. एक युद्ध बाहर चल रहा था, एक मेरे अंदर चल रहा था. मुझे अपने अंदर के युद्ध को शांत करना था, जिससे कि मैं कुछ कर पाऊं. वैसे धीरे-धीरे थोड़ी हिम्मत सी मुझमें आती चली गई.
मेरा साथी कैमरामैन तो शहीद हो चुका है. जितने भी पल मैं बिताऊं, काम करते हुए बिताऊं. मैंने जेब से मोबाइल फोन निकाला. समय मेरे पास ज्यादा नहीं था. मां की याद आई. मैंने उनके लिए वीडियो मैसेज बनाया. समय मिलते ही मैं हमले का वीडियो भी शूट भी करता रहा.