छत्तीसगढ़ : रायपुर स्थित आईआईएम में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ, इस शिविर में सीएम साय समेत अन्य सहयोगी हिस्सा ले रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित आईआईएम में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में सीएम साय समेत डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी हिस्सा ले रहे हैं।
शुक्रवार को चिंतन शिविर के प्रथम सत्र को नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने संबोधित किया, जिसमें उन्होंने विकसित भारत की संकल्पना और इसे हासिल करने की रणनीति के संबंध में विस्तार से अपनी बातें साझा की
चिंतन शिविर में नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि ‘बीते दस सालों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ा है और विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत 2047 बनाने का संकल्प लिया है और इसे पूर्ण करने की रणनीति बनाई गई है।
सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे ग्राम सेमरहा, कवर्धा पिकअप हादसा पीड़ित परिवारों से की मुलाकात सीएम विष्णुदेव साय ने इस शिविर के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प है, निश्चित रूप से उसमें छत्तीसगढ़ का भी सहयोग रहने वाला है। मुझे पूरा विश्वास है कि विकसित छत्तीसगढ़ के विजन के लिए यह दो दिवसीय चिंतन शिविर मील का पत्थर साबित होगा।इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए आईआईएम रायपुर का विशेष आभार।
प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी का 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प है, निश्चित रूप से उसमें छत्तीसगढ़ का भी सहयोग रहने वाला है। मुझे पूरा विश्वास है कि विकसित छत्तीसगढ़ के विजन के लिए यह दो दिवसीय चिंतन शिविर मील का पत्थर साबित होगा।
इस शिविर में प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने संवाद में भागीदारी करते शासन द्वारा बनाई जा रही नीतियों के बारे में बताया।
इसके साथ ही उन्होंने नीति आयोग के सीईओ सुब्रमण्यम के सामने अपनी जिज्ञासाएं भी रखीं, जिस पर विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत के मकसद को ध्यान में रखते हुए सार्थक परिचर्चा हुई। दो दिनों तक चलने वाले इस चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के विजन हेतु सार्थक विमर्श होना है.