Home News छत्तीसगढ़ : साय सरकार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कांग्रेस के बयान...

छत्तीसगढ़ : साय सरकार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कांग्रेस के बयान पर भाजपा का पलटवार…

76
0

छत्तीसगढ़ : साय सरकार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कांग्रेस के बयान पर भाजपा का पलटवार…

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार को 5 महीने पूरे होने पर कांग्रेस ने कहा कि 5 महीने में साय सरकार की पोल खुल गई है। इस पर अब कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर पलटवार किया है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी का सिलसिला चुनाव संपन्न होने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पहले ही प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार को 5 महीने पूरे हुए, जिस पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि 5 महीने में साय सरकार की पोल खुल गई है। कांग्रेस के इस बयान पर प्रदेश के मंत्री रामविचार नेताम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में योजना को जमीन पर उतरने से पहले लोग अपनी पॉकेट गरम करने पर ध्यान देते है।

कांग्रेस के बयान पर भाजपा का पलटवार : कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को कुछ बोलना है तो वह लोग कुछ भी बोलते हैं। इसके साथ ही रामविचार नेताम ने चिंतन शिविर पर भी बात करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर पहले भी होते रहे हैं। हमारी सरकार खास ध्यान देते हुए काम करने से पहले पूरी योजनाओं का अध्ययन करती है। कांग्रेस सरकार की तरह नहीं कि योजना को जमीन पर उतरने से पहले पॉकेट कैसे गरम हो इसपर ध्यान दे। हमारे यहां ऐसे काम नहीं होता।

10 साल का रोड मैप तैयार : इसके साथ ही मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आने वाले 10 साल का रोड मैप तैयार करने और किस दिशा में काम करना है, इसकी योजना बनाई जाएगी। छत्तीसगढ़ की बेहतरी और योजनाओं को लागू करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर में हुई घटना पर भी बात की।