दंतेवाड़ा। अरनपुर क्षेत्र के नीलावाया से समेली के बीच सड़क निर्माण चल रहा है। इसका विरोध ग्रामीणों की ओर नक्सलियों ने पिछले माह दर्ज कराया है। बड़ी संख्या में नीलावाया सहित आसपास के ग्रामीणों ने इसी सड़क पर उतर कर सड़क निर्माण का विरोध जताया था।
तब ग्रामीणों ने कहा कि था कि प्रशासन उनके खेत से जबरदस्ती सड़क बना रही है। इससे उन्हें खेती- किसानी के लिए जमीन कम हो जाएगी। साथ ही उचित मुआवजा नहीं देने की बात भी कही थी। सड़क सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई है। मंगलवार को भी अरनपुर थाना से जवानों की टीम नीलवाया के लिए सुबह साढ़े 9 बजे निकली थी। इसी टीम में डीडी न्यूज का कैमरामेन भी शामिल हो गया था।
दस बम बरामद हुए सड़क से
मंगलवार को मुठभेड़ के पहले और बाद में नीलावाया सड़क से दस बम पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह जब फोर्स निकली थी, तब रास्ते और पेड़ों पर काफी मात्रा में नक्सली पंपलेट- पर्चा मिला था। इस दौरान जवानों ने कुछ बम भी बरामद किया। जिसे डीडी न्यूज के कैमरा पर्सन ने शूट भी किया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद वे जवानों के साथ रिकार्डिंग करते आगे बढ़ रहे थे। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान भी जवानों ने प्रेशर और टिफिन बम बरामद किया है। इस बात की पुष्टि आईजी रतनलाल डागी ने की है।