Arvind Kejriwal : केजरीवाल का रवैया तानाशाही वाला, कइयों ने छोड़ी पार्टी, BJP का पलटवार…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा हो गए हैं. कल यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी. शीर्ष अदालत ने उन्हें 1 जून तक के लिए सशर्त जमानत दी. कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उसी दिन शाम को केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा भी हो गए. गिरफ्तारी के करीब 49 दिन बाद केजरीवाल की रिहाई हुई है. 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी हुई थी. 2 जून को केजरीवाल को फिर से सरेंडर करना होगा. जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने कहा था, मैंने कहा था जल्दी आऊंगा, आ गया. कोर्ट की वजह से ही मैं आपके बीच में हूं. ये मेरे अकेले की लड़ाई नहीं है. मैं तन, मन, धन से देश को तानाशाही से बचाने के लिए लड़ रहा हूं. वहीं, आज यानी शनिवार को केजरीवाल दिल्ली में दो रोड शो करेंगे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मागेंगे. इसके अलावा दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
सीएम केजरीवाल से जुड़े हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…..